7 साल से स्कूल की खस्ता हालत, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा (Video)

punjabkesari.in Monday, Sep 03, 2018 - 02:29 PM (IST)

चंबा (मोहम्मद आशिक): चुराह विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला राजकीय प्राथमिक पाठशाला कैंथली जिसके तीन कमरे पिछले 7 सालों से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं और इससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। इसके बारे में कई बार एसएमसी कमेटी की ओर से स्कूल प्रशासन को सूचित किया गया था कि इन कमरों को  डिसमेंटल किया जाए। लेकिन आज तक प्रशासन की ओर से कोई भी कार्यवाही नहीं हुई। हालांकि इसके पास से बच्चे गुजरते हैं और इसी के पास में मेन गेट है। जहां से बच्चों का आना जाना लगा रहता है।
PunjabKesari

वहीं दूसरी ओर स्कूल मुख्य अध्यापक पाल सिंह ठाकुर का कहना है कि कुछ दिन पहले यहां पर हिमाचल प्रदेश के उपाध्यक्ष हंसराज जी भी आए थे, उनको भी हमने इसके बारे में सूचित किया। लेकिन आज तक इसके ऊपर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई। यह तीन कमरे स्कूल के साथ ही लगते हैं। इसलिए प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द इस तीन कमरों को डिसमेंटल किया जाए और इसकी जगह स्कूल में खेल के मैदान की भी कमी है इसकी जगह अगर खेल का मैदान बनाया जाए तो वह बहुत ही अच्छा रहेगा। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News