पिछले 2 वर्षों से डैपुटेशन के सहारे चल रहा यह स्कूल

Saturday, Oct 26, 2019 - 12:08 PM (IST)

बालीचौकी (ब्यूरो): सराज विधानसभा क्षेत्र की राजकीय प्राथमिक पाठशाला डगैल में पिछले 2 वर्षों से एक भी अध्यापक नहीं है जिस कारण डैपुटेशन के सहारे यह स्कूल चल रहा है। बच्चों के हालात ये हैं कि अगर एक दिन किसी स्कूल के शिक्षक ने पढ़ाया तो दूसरे दिन कोई ओर आ जाएगा जिससे बच्चे ठीक ढंग से पढ़ भी नहीं पा रहे हैं। स्थानीय निवासी प्रकाश चंद, खेम सिंह, डोले राम सिंह, श्याम सिंह व राजू आदि लोगों का कहना है कि पिछले 2 वर्षों से पाठशाला डैपुटेशन अध्यापकों के सहारे ही चल रही है।

क्या कहते हैं एस.एम.सी. प्रधान एस.एम.सी. के प्रधान मिने राम ने बताया कि मामले को लेकर उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी जंजैहली, शिक्षा निदेशक मंडी को पत्र लिख कर स्थानीय पाठशाला के लिए अध्यापकों को प्रबंध करने का आग्रह भी किया था लेकिन अभी तक कोई भी अध्यापक पाठशाला में नहीं है। एस.एम.सी. प्रधान ने कहा कि पाठशाला में 2 ही कमरे होने पर छात्रों को बैठने को लेकर भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अभिभावक परेशान हंै कि करें तो क्या करें। लोगों का कहना है कि उपनिदेशक मंडी को मौखिक व लिखित सूचना देने के बाद अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा अब मामले को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर संबंधित पाठशाला में उचित भवन व अध्यापकों को लेकर विशेष तौर पर एक प्रतिनिधिमंडल मांगों को पूरा करने का आग्रह जल्द करेगा।

kirti