250 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले में CBI ने 65 लोगों से की पूछताछ, सामने आए चौंकाने वाले खुलासे

Tuesday, Aug 06, 2019 - 09:41 AM (IST)

शिमला : 250 करोड़ से अधिक के छात्रवृत्ति घोटाले में सी.बी.आई. ने अब तक करीब 65 लोगों से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए हैं। मामले से जुड़ा अधिकतर रिकार्ड खंगालने के बाद जांच एजैंसी पूछताछ की प्रक्रिया अमल में ला रही है। ऐसे में बीते कुछ दिनों से सी.बी.आई. की अलग-अलग टीमें विभिन्न स्थानों में सक्रिय हैं और जांच के दायरे में आए निजी शिक्षण संस्थानों, शिक्षा विभाग व बैंकों से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों से लगातार पूछताछ की जा रही है।

पूछताछ की यह प्रक्रिया हिमाचल के साथ ही पंजाब, हरियाणा सहित अन्य राज्यों में अमल में लाई जा रही है। सूत्रों के अनुसार सोमवार को भी जांच के दायरे में पंजाब से जुड़े कुछ संस्थानों के कर्मचारियों से पूछताछ हुई। करोड़ों रुपए के घोटाले की जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। कई संस्थानों ने सभी नियमों को ताक पर रखते हुए कई छात्रों की छात्रवृत्तियां हड़प लीं। जांच के तहत सी.बी.आई. ने वर्ष 2013 से लेकर 2017 तक की आबंटित छात्रवृत्ति का रिकार्ड खंगाला है। इस दौरान जो अनियमितताएं पाई गईं, उनके आधार पर ही अब आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। वर्तमान में 22 निजी शिक्षण संस्थान सी.बी.आई. के जांच दायरे में हैं। जांच में यदि तथ्य पाए जाते हैं तो आने वाले समय में अन्य संस्थान भी छानबीन के दायरे में आ सकते हैं।
 

kirti