ड्राइविंग टैस्ट व वाहनों की पासिंग का शैड्यूल जारी
punjabkesari.in Thursday, Dec 01, 2022 - 04:41 PM (IST)

चम्बा (ब्यूरो): क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण चम्बा द्वारा दिसम्बर माह में आयोजित होने वाले ड्राइविंग टैस्ट और वाहनों की पासिंग का शैड्यूल जारी कर दिया गया है। आरटीओ चम्बा ओंकार सिंह ने बताया कि ड्राइविंग टैस्ट के शैड्यूल के अनुसार 27 दिसम्बर को आरटीओ चम्बा कार्यालय में आवेदन करने वालों के ड्राइविंग टैस्ट लिए जाएंगे। वहीं 13 दिसम्बर को आरएलए चम्बा के आवेदनकर्ताओं के लिए ड्राइविंग टैस्ट आयोजित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त 12 दिसम्बर को आरएलए डल्हौजी के आवेदनकर्ताओं के लिए बौंखरी मोड़ बनीखेत, 26 दिसम्बर को आरएलए चुवाड़ी, 29 दिसम्बर को आरएलए तीसा, 15 दिसम्बर को सलूणी तथा 16 दिसम्बर को आरएलए भरमौर के आवेदनकर्ताओं के ड्राइविंग टैस्ट लिए जाएंगे। वहीं, वाहनों की पासिंग 14 व 28 दिसम्बर को चम्बा, 12 दिसम्बर को बौंखरी मोड़ बनीखेत और 26 दिसम्बर को चुवाड़ी में की जाएगी। यात्री व्यवसायिक वाहनों व स्कूल के वाहनों की पासिंग के लिए आने से पूर्व वीएलटीडी सिस्टम और पैनिक बटन सुचारू रूप से क्रियाशील होने चाहिए, साथ ही सभी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट होना भी अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि मौसम व किसी अन्य कारण के चलते उक्त शैड्यूल में बदलाव संभव है, इसलिए आवेदनकर्ता निर्धारित तिथि से पूर्व संबंधित कार्यालय में संपर्क करें।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here