इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस का सत्याग्रह, कृषि सुधार कानून को वापिस लेने की मांग

Saturday, Oct 31, 2020 - 01:38 PM (IST)

शिमला (योगराज) : इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार द्वारा लाये गए कृषि सुधार कानून के खिलाफ किसान अधिकार दिवस मनाकर सत्याग्रह एवम उपवास आंदोलन किया और कानून को वापिस लेने की मांग की। अखिल भारतीय कांग्रेस के आह्वान पर शिमला में भी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंन्ह राठौर की अध्यक्षता में रिज मैदान स्थित इंदिरा गांधी की प्रतिमा के नीचे बैठकर उपवास कर कृषि कानून को किसान विरोधी करार दिया। इस मौके पर कांग्रेस ने सरदार वल्लभ पटेल और इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। 

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि इंदिरा गांधी का देश की एकता और अखंडता के साथ साथ आतंकवाद से लड़ाई लड़ने में अहम योगदान रहा है और देश के लिए ही इंदिरा गांधी ने अपनी कुर्बानी दी है। आज इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार पटेल की जयंती मनाई जा रही है। सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में पिरोने का काम किया था इन दोनां महान विभूतियों के पुण्यतिथि और जयंती के मौके पर कांग्रेस ने किसानों की आवाज को बुलंद करने का निर्णय लिया है और केंद्र सरकार द्वारा लाये गए कृषि कानून का विरोध किया जा रहा है। इस कानून से किसानों के अधिकारों का हनन हो रहा है और कुछ पूंजीपतियों को ही फायदा होने वाला है इसका कांग्रेस पार्टी विरोध करती है।
 

prashant sharma