सत्ती ने EC के दूसरे Notice का दिया जवाब, बोले-Social Media में Viral Video के साथ हुई Tampering

Friday, Apr 19, 2019 - 08:03 PM (IST)

शिमला: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सत्तपाल सत्ती ने चुनाव आयोग के दूसरे नोटिस का जवाब दे दिया है। इसमें सत्ती ने दावा किया है कि उन्होंने भंजाल रैली के दौरान जो कुछ कहा है उसके साथ टैम्परिंग की गई है। उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं कहा जैसा सोशल मीडिया में दिखाया जा रहा है। सूबे के मुख्य चुनाव अधिकारी ने सत्तपाल सत्ती का जवाब भारत निर्वाचन आयोग (ई.सी.आई.) को भेज दिया है।

ऐसे में अब सत्ती द्वारा ऊना के भंजाल में रैली के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व महासचिव प्रियंका वाड्रा पर की गई बदजुबानी पर कोई भी फैसला ई.सी.आई. लेगा। सुप्रीम कोर्ट की दखलअंदाजी के बाद देश में ई.सी.आई. ने जिस तरह की सख्ती उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, बसपा सुप्रीमो मायावती, वरिष्ठ सपा नेता आजम खान के बयान पर दिखाई है, उसे देखते हुए माना जा रहा है कि सत्तपाल सत्ती पर भी ई.सी.आई. सख्त फैसला ले सकता है।

Vijay