सत्ती की ‘जुबां’ काटने पर 10 लाख देने का ऐलान करने वाले विनय शर्मा पर 17 थानों में केस दर्ज

Wednesday, Apr 17, 2019 - 02:09 PM (IST)

शिमला: हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सत्ती की ‘काली जुबां’ काटने वाले को 10 लाख रुपए देने का ऐलान करने वाले हिमाचल की पूर्व कांग्रेस सरकार में डिप्टी एडवोकेट जनरल रहे विनय शर्मा पर हिमाचल के 17 पुलिस थानों में केस दर्ज किया गया है। इतना ही नहीं सबसे पहले, भाजपा युवा मोर्चा की ऊना इकाई ने मंगलवार को उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। इसके अलावा राज्य चुनाव आयोग ने भी विनय शर्मा को 'कारण बताओ नोटिस' जारी कर 24 घंटों के अंदर जवाब मांगा है।

ये है मामला

सोलन जिले में नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में पिछले शनिवार को चुनावी रैली में हिमाचल भाजपा के अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर लिखी गई गाली वाली फेसबुक पोस्ट को पढ़ा था। इस पोस्ट में राहुल गांधी को लेकर गाली दी गई थी।इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पूर्व कांग्रेस सरकार में डिप्टी एडवोकेट जनरल और हाईकोर्ट के वकील विनय शर्मा ने सोमवार को ऐलान किया था कि राहुल गांधी को लेकर अभद्र टिप्पणी करने वाले सत्ती की ‘काली जुबान’ काटने वाले को वह 10 लाख रुपए देंगे।

Ekta