बाजू काटने की धमकी मामला: सत्ती ने EC के तीसरे नोटिस का दिया जवाब

Sunday, Apr 28, 2019 - 11:51 AM (IST)

मंडी(नरीज) : भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने चुनाव आयोग की तरफ से मिले नोटिस का लिखित में जबाव दे दिया है। उन्होंने अपना जबाव जिला निर्वाचन अधिकारी मंडी के कार्यालय में भेज दिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने नोटिस का जबाव मिलने की पुष्टि की है। बता दें कि 24 अप्रैल को भाजपा की विजय संकल्प रैली में सत्ती ने खुले मंच से कहा था कि भाजपा नेताओं की तरफ जो भी उंगली उठाएगा उसकी बाजू काट दी जाएगी। सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी ने 25 अप्रैल को सतपाल सत्ती को नोटिस भेजा था और 24 घंटों के भीतर उसका जबाव मांगा था।

बताया जा रहा है कि यह नोटिस बीती शाम को सतपाल सत्ती को प्राप्त हुआ जिसके बाद आज उन्होंने लिखित में अपना जबाव जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में भेज दिया है। हालांकि जबाव में क्या लिखा है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। उधर जिला निर्वाचन अधिकारी मंडी ऋग्वेद ठाकुर का कहना है कि जो जबाव आया है उसपर पूरी रिपोर्ट बनाकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजी जाएगी और वहीं से इस पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

kirti