सतपाल सत्ती ने फिर कांग्रेस पर कसा तंज, बजट में सदन के लिए विपक्ष का होना ज़रूरी नही

punjabkesari.in Monday, Mar 08, 2021 - 09:37 PM (IST)

हिमाचल विधानसभा में राज्यपाल से हुए दुर्व्यवहार को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में खिंची तलवारें म्यान में वापिस जाती दिखाई नहीं दे रही हैं । इस मुद्दे पर दोनों राजनीतिक दलों में विरोध अब भाषा की मर्यादा के तटबंध तोड़ता नज़र आ रहा है । जो आज ऊना में स्पष्ट देखने को मिला। गौरतलब है कि वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती द्वारा काँग्रेसी विधायकों के निलंबन रद्द होने का कारण काँग्रेस नेताओं द्वारा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पाँव छूना बताया था, जिसके बाद ऊना सदर के काँग्रेस विधायक सतपाल रायजादा ने इसे सत्ती को लेकर विवादित बयान दिया था । रायजादा के इसी बयान के बाद बीजेपी दिग्गज सतपाल सत्ती फिर एक बार काँग्रेस पर आक्रामक नज़र आए , उन्होंने विपक्ष पर तंज भरे शब्दों में संविधान का जिक्र करते हुए बज़ट के लिए सदन में विपक्ष की किसी भी प्रकार की ज़रूरत को ज़रूरी नहीं बताया है। सत्ती ने विपक्ष पर गुंडागर्दी तक के आरोप लगाए और मुख्यमंत्री द्वारा उन्हें 5 दिन सदन से बाहर रखकर सही राह दिखाने का दावा भी किया ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Dishant Kumar

Recommended News

Related News