BJP प्रदेशाध्यक्ष सत्ती ने धारा-118 को लेकर छटपटा रही कांग्रेस को दी नसीहत (Video)

Sunday, Aug 11, 2019 - 05:31 PM (IST)

शिमला (तिलक राज): धारा-118 को लेकर हिमाचल में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। कांग्रेस जहां जयराम सरकार पर बीजेपी के नेताओं के दवाब में धारा-118 में बदलाव करने के आरोप लगा रही हैं वहीं बीजेपी इसे कांग्रेस की बौखलाहट करार दे रही है। बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने रविवार को शिमला में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि धारा-118 में किसी तरह के बदलाव से इनकार किया और देश के कुछ नेताओं द्वारा इसमें बदलाव की बात करने वालों को नसीहत दी। लेकिन उन्होंने अपने उन नेताओं जिन्होंने धारा-118 में बदलाव की मांग की थी उन्हें उनकी निजी राय बता कर अपना पल्ला झाड़ लिया।  

सत्ती ने कहा कि लोकसभा चुनावों में मिली हार के बाद कांग्रेस मुद्दा वहीन हो गई है और अब कांग्रेस धारा-118 को लेकर सदन के अंदर और बाहर इसको लेकर दुष्प्रचार कर रही है। बीजेपी ने कभी भी इसमें संसोधन नहीं किया बल्कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में 5 बार संशोधन किया है। कांग्रेस ने अपने निजी स्वर्थो के लिए इसमें छेड़छाड़ की है। उन्होंने कहा कि धारा-118 का 370  के तुलना करना गलत है। 370 के चलते देश को नुकसान हुआ है। बीजेपी देश के हितों के लिए  रक्षा करती है और कांग्रेस दुष्प्रचार कर हमेशा जनता को गुमराह करती आई है, लेकिन अब प्रदेश की जनता गुमराह नहीं होने वाली है।  

Ekta