चुनाव नतीजों के बाद फिर सक्रिय हुए सतपाल रायजादा, बोले-मैं घर बैठने वालों में से...

punjabkesari.in Wednesday, Jun 05, 2024 - 03:50 PM (IST)

ऊना (विशाल): हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे सतपाल रायजादा मतगणना के महज 24 घंटे के भीतर फिर से सक्रिय हो गए हैं और कार्यकर्ताओं के बीच पहुंच गए हैं। बुधवार को उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की और उनसे मिलने आए आगंतुकों से भी मुलाकात की। उन्होंने कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों से जनता की सेवा में डट जाने और अपने-अपने क्षेत्र के होने वाले विकास कार्यों की लिस्ट बनाकर उन्हें देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मैं घर बैठने वालों में से नहीं हूं, जनता की सेवा के लिए आया हूं और जनता के बीच ही रहूंगा। उन्होंने कहा कि वह जनता की सेवा के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं और जनता किसी भी समय उनसे मिल सकती है। 

भाजपा ने धर्म और राम मंदिर कार्ड खेलकर हासिल किए वोट
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि भाजपा ने देवभूमि हिमाचल प्रदेश में धर्म के आधार पर कार्ड खेला है और लोगों से भगवान श्रीराम के नाम पर वोट हासिल किए हैं। उन्होंने अनुराग ठाकुर को लगातार 5वीं बार सांसद बनने पर बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव में मिली हार के कारणों को जरूर खोज रही है। फिलहाल कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करने के बाद एक बात सामने आई है कि भाजपा ने धर्म के आधार पर वोट मांगे हैं और राम मंदिर के मुद्दे को जनता के बीच जमकर भुनाया गया है। उन्होंने कहा कि पुरानी पैंशन स्कीम के चलते विधानसभा उपचुनाव में तो कांग्रेस को वोट मिले हैं लेकिन उसकी अपेक्षा लोकसभा चुनावों में यह मत कम मिले हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति में विकास के आधार पर लड़ाई होनी चाहिए और इसी आधार पर चुनाव भी होने चाहिए जबकि धर्म राजनीति का आधार नहीं होना चाहिए।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News