ट्रेनों की संख्या नहीं हमीरपुर के लिए कितने इंच रेललाइन बिछाई, यह बताएं अनुराग : रायजादा
punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2024 - 05:46 PM (IST)
हमीरपुर (अजय): हमीरपुर संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल सिंह रायजादा ने सांसद अनुराग ठाकुर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि अनुराग जनता को ऊना पहुंची ट्रेनों की संख्या न बताएं बल्कि यह बताएं कि ऊना से हमीरपुर के लिए एक इंच भी रेललाइन क्यों नहीं बिछवा पाए? उन्होंने कहा कि 1990 से पहले ही ऊना में रेललाइन पड़ चुकी थी और पहली ट्रेन पहुंची थी और तब अनुराग राजनीति में भी नहीं थे। जनसंख्या और जरूरत के हिसाब से ट्रेनों की संख्या स्वत: ही बढ़ जाती है लेकिन इसमें अनुराग का रोल क्या है?
कांग्रेस के रेल से संबंधित कार्यों को अपना बताने वाले अनुराग यह बताएं कि 4 बार वह सांसद रहे हैं तो चारों बार ही वह हमीरपुर के लिए रेललाइन बिछाने में फेल क्यों हुए? पिछले 10 सालों से केंद्र में उनकी सरकार है, अनुराग सांसद और कैबिनेट मंत्री रहे एवं हिमाचल में जयराम सरकार रही। फिर भी वह रेललाइन बिछाने में क्यों नाकाम रहे? दूसरों के कामों को अपना बताकर जीत हासिल करने की जुगत में हैं। जनता को इनसे सवाल करना चाहिए कि सांसद रहते हुए उन्होंने क्षेत्र के लिए क्या किया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here