रायजादा ने उद्योग मंत्री पर बोला हमला, कहा- खनन पर कार्रवाई मात्र आंखों में धूल झोंकने वाली

punjabkesari.in Sunday, Sep 15, 2019 - 02:17 PM (IST)

ऊना (अमित): ऊना में खनन को लेकर जहां उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर खुद एक सप्ताह में दो बार खनन क्षेत्रों में दबिश दे चुके हैं। वहीं बावजूद इसके भी विपक्ष का सरकार पर हमला जारी है। ऊना सदर से कांग्रेस के विधायक सतपाल रायजादा ने उद्योग मंत्री की कार्रवाई को मात्र लोगों की आंखों में धूल झोंकने वाला बताया है। रायजादा ने कहा कि उद्योग मंत्री ने जिस दिन कार्रवाई की उस समय मौका पर दर्जनों टिप्पर और जेसीबी मौजूद थी लेकिन कार्रवाई मात्र कुछ एक वाहनों पर ही हुई।

रायजादा ने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उद्योग मंत्री तो खनन के खिलाफ कार्रवाई करना चाह रहे हैं लेकिन भाजपा नेता व उनके रिश्तेदारों के खनन में लिप्त होने के कारण वो भी मजबूर है। रायजादा ने विक्रम ठाकुर को सलाह देते हुए कहा कि उद्योग मंत्री आप हैं, खनन विभाग का जिम्मा आपके पास है और जनता को जवाब भी आपको ही देना है। इसलिए विक्रम ठाकुर ढीली ढाली कार्रवाई न करके खनन माफिया पर सही मायने में एक्शन लें। रायजादा ने कहा कि कांग्रेस हर तरह के माफिया के खिलाफ है और माफिया के खिलाफ कांग्रेस की जंग जारी रहेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Related News