Solan: औद्योगिक क्षेत्र BBN में खनन माफिया हावी, पुलिस टीम पर माफिया द्वारा टिप्पर चढ़ाने की कोशिश

punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 09:29 PM (IST)

बीबीएन (शेर सिंह): औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में खनन माफिया हावी होता जा रहा है और अवैध खनन माफिया अधिकारियों-कर्मचारियों पर हमले करने से भी नहीं डर रहा है। एसडीएम और नायब तहसीलदार सहित माइनिंग विभाग के कर्मचारियों पर भी हमले हो चुके हैं। इसी कड़ी में अब पुलिस टीम पर खनन माफिया द्वारा टिप्पर चढ़ाने की कोशिश की गई। पुलिस ने मामला दर्जकर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना नालागढ़ के अंतर्गत पुलिस चौकी जोघों की पुलिस टीम गांव रामपुर गुज्जरां खड्ड में माइनिंग चैकिंग करने पहुंची तो वहां पर एक जेसीबी व टिप्पर अवैध रूप से माइनिंग कर रहे थे, जैसे ही जेसीबी व टिप्पर चालकों ने पुलिस टीम को देखा तो तुरंत जेसीबी व टिप्पर को भगाने की कोशिश करने लगे।

पुलिस टीम ने जेसीबी व टिप्पर को रोकने की कोशिश की तो एक टिप्पर चालक ने पुलिस टीम के ऊपर टिप्पर चढ़ाने की कोशिश की, जिससे पुलिस टीम के एक सदस्य को गंभीर चोटें आई हैं। दोनों टिप्पर चालक टिप्परों को मौके से भगा कर ले गए, लेकिन जेसीबी चालक रवि दास पुत्र भजन लाल निवासी गांव घोलोवाल भटोली डा. कालीबडी तहसील नालागढ़ जिला सोलन को मौके पर पकड़ लिया गया। उपरोक्त जेसीबी चालक ने बताया कि जेसीबी व टिप्परों के मालिक अच्छर निवासी गांव रामपुर गुज्जरां ने ही अवैध रूप से माइनिंग करने को कहा था।

एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बद्दी विनोद धीमान के निर्देशानुसार पुलिस द्वारा खनन माफिया पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त मामले में केस दर्ज कर वाहनों को भी जब्त कर लिया है। पुलिस अधीक्षक बद्दी विनोद धीमान व उपमंडल पुलिस अधिकारी भीषम ठाकुर ने मौके का निरीक्षण किया और मामले में विस्तृत जांच करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News