बस के टायर के नीचे आई वृद्धा, मौत

Monday, Aug 19, 2019 - 04:08 PM (IST)

सरकाघाट, (महाजन): हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बस के नीचे आने से एक बुजुर्ग महिला की सज्याओपिपलु पंचायत के गदयाड़ा गांव में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार वृद्धा अपने घर से रिश्तेदारी में धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने के लिए परिवहन निगम की बस में तासली नाला में बैठी और गदयाड़ा गांव में परिवहन निगम की हमीरपुर-सुजानपुर बस से उतरी और जैसे ही बस चली तो वृद्धा अचानक गिर गई और पिछले टायर के नीचे आ गई जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस  के अनुसार 75 वर्षीय कमला देवी पत्नी रांझा राम गांव व डाकघर डरवाड़ तहसील धर्मपुर सुबह अपने घर से गदोहल गांव में अपनी रिश्तेदारों के घर हो रही भागवत कथा सुनने के लिए बांदल चौक के नीचे तासली नाला में इस बस में बैठी थी।

चालक पर गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज

घटना के बाद बस के चालक ने भी बस को रोक दिया और उसके बाद घटनास्थल पर उपस्थित लोगों ने पंचायत प्रधान कमलेश भारद्वाज को सूचना दी और प्रधान ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने बस चालक को और बस को हिरासत में लिया और घटनास्थल पर मौजूद लोगों के बयान कलमबद्ध किए। कमला देवी के इस आकस्मिक निधन पर सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य, बागवानी और सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह, पंचायत प्रधान कमलेश भारद्वाज सहित अन्य लोगों ने शोक प्रकट करते हुए शोकसंतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। डी.एस.पी. चंद्रपाल सिंह ने बताया कि बस के चालक पर गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर दिया गया है और बस को भी आगामी कार्रवाई तक कब्जे में ले लिया है।

Kuldeep