सरकाघाट क्रूरता मामला : 10 आरोपियों को 37 दिन बाद मिली जमानत

Wednesday, Dec 18, 2019 - 11:09 AM (IST)

मंडी : सरकाघाट उपमंडल की गाहर पंचायत के बड़ा समाहल गांव में देव आस्था की आड़ में बुजुर्ग महिला से अमानवीय बर्ताव व रिटायर शिक्षक जयगोपाल से मारपीट मामले में 10 आरोपियों को 37 दिन बाद मंगलवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश मंडी के कोर्ट से जमानत मिल गई है। बता दें कि सरकाघाट पुलिस ने बुजुर्ग महिला से दुव्र्यवहार मामले में 24 लोगों को आरोपी बनाया है, जिनमें देवता की पुजारिन व उसके 2 भाई तथा अन्य ग्रामीण शामिल हैं। 24 में से 15 लोगों ने बड़ा समाहल गांव के ही सेवानिवृत्त शिक्षक जय गोपाल के साथ 7 नवंबर को मारपीट की थी तथा घर में तोड़फोड़ करने के बाद सामान बाहर फैंककर जला दिया था।

पुलिस ने इस मामले में 17 लोगों को आरोपी बनाया था। दोनों मामलों में 26 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। सभी आरोपी 11 नवंबर से न्यायिक हिरासत में चल रहे थे। 10 आरोपियों को हिमाचल हाईकोर्ट ने बीते 29 नवम्बर को सशर्त जमानत देते हुए महिला के घर से 5 किलोमीटर दूर रहने के आदेश दिए थे, जिस कारण वे अभी तक अपने घर नहीं जा पाए हैं। 10 में से 6 आरोपियों को पुलिस ने जय गोपाल से मारपीट मामले में गिरफ्तार किया था। वे भी न्यायिक हिरासत में हैं। एस.पी. गुरदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।

Edited By

Simpy Khanna