कोरोना का खौफ : सरदार सोभा सिंह आर्ट गैलरी और संग्रहालय 31 मार्च तक रहेंगे बंद

punjabkesari.in Thursday, Mar 19, 2020 - 03:47 PM (IST)

पालमपुर: कोरोना वायरस के खौफ के चलते पालमपुर से 11 किलोमीटर दूर कला गांव अंद्रेटा में स्थित सरदार सोभा सिंह आर्ट गैलरी व संग्रहालय को 31 मार्च, 2020 तक बंद कर दिया गया है। प्रबंधन ने यह निर्णय जनता की सुरक्षा के लिए लिया है। गैलरी के प्रवक्ता ने कहा कि आर्ट गैलरी व संग्रहालय को बंद करने का निर्णय कोरोना वारयस के चलते लोगों की सुरक्षा के लिए एहतियात के तौर पर लिया गया है। बता दें कि सोभा सिंह आर्ट गैलरी एक महत्वपूर्ण कला केंद्र बन चुकी है। देशी और विदेशी पर्यटकों के अलावा बड़ी संख्या में कला प्रेमी और देशभर से आम लोग यहां आते हैं।
PunjabKesari, Art Gallery Image

वर्ष 1947 में अंद्रेटा आए थे सरदार सोभा सिंह

29 नवम्बर, 1901 को सरदार सोभा सिंह का जन्म पंजाब के गुरुदासपुर में हुआ था। वर्ष 1923 में उन्होंने लाहौर में अपना स्टूडियो शुरू किया, उसके बाद विभाजन होने के कारण वह अंद्रेटा आ गए। सरदार सोभा सिंह इस जगह में वर्ष 1947 में आए थे और यहीं बस गए। उन्होंने अंद्रेटा में रहकर कई चित्र बनाए थे। वर्ष 1986 में उनका निधन हो गया था।
PunjabKesari, Art Gallery Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News