सरदार पटेल विश्वविद्यालय ने कॉलेजों में बढ़ाई दाखिले की तिथि, अब 31 जुलाई तक ले सकेंगे दाखिला

Thursday, Jul 21, 2022 - 05:34 PM (IST)

मंडी (रजनीश): सरदार पटेल विश्वविद्यालय ने महाविद्यालयों में इन कक्षाओं में प्रवेश की तिथि 31 जुलाई तक बढ़ा दी है। वीरवार को सरदार पटेल विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता अकादमिक कार्य ने इसकी अधिसूचना जारी की। अब सरदार पटेल विश्वविद्यालय के तहत आने वाले महाविद्यालयों में बीए, बीएससी समेत अन्य स्नातक स्तर की कक्षाओं में प्रवेश लेने से वंचित विद्यार्थियों 31 जुलाई तक प्रवेश ले सकेंगे। प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी अब बिना किसी विलंब शुल्क के दाखिला ले सकते हैं। सरदार पटेल विश्वविद्यालय के तहत प्रदेश के मंडी सहित चम्बा, कांगड़ा, कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिला के 140 महाविद्यालय आते हैं। सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी के डीन अकादमिक दीपक पठानिया ने बताया कि स्नातक स्तर की कक्षाओं में प्रवेश के लिए दाखिले की 20 जुलाई से बढ़ाकर अब 31 जुलाई तक कर दिया गया है। विश्वविद्यालय के दायरे में आने वाले सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को सूचित कर दिया गया है। 

परीक्षा परिणाम में देरी के कारण बढ़ाई प्रवेश तिथि
विश्वविद्यालय की ओर से नए शैक्षणिक सत्र के लिए अंडर ग्रैजुएट कक्षाओं के लिए दाखिले की अंतिम तिथि 20 जुलाई निर्धारित की थी लेकिन सीबीएसई के परिणामों में देरी की वजह से अभी हजारों की तादात में विद्यार्थी दाखिला नहीं ले पाए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से 5 जिलों के दायरे में आने वाले महाविद्यालयों के प्राचार्यो को इस संबंध में सूचना दे दी है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay