SPU: बीएड की 1800 सीटों के लिए 2435 अभ्यर्थियों ने दी प्रवेश परीक्षा

punjabkesari.in Sunday, Jun 09, 2024 - 03:50 PM (IST)

मंडी (रजनीश): सरदार पटेल विश्वविद्यालय (एसपीयू) मंडी द्वारा पहली बार ली जा रही प्रवेश परीक्षा का आगाज रविवार को बीएड की प्रवेश परीक्षा के साथ हुआ। एसपीयू द्वारा बीएड की 1800 सीटों के लिए 8 परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा करवाई। प्रवेश परीक्षा के लिए 2738 में से 2435 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी जबकि 303 अभ्यार्थियों ने प्रवेश परीक्षा नहीं दी। परीक्षा केंद्र एसपीयू मंडी के विवेकानंद भवन में 350 से 329 अभ्यार्थी परीक्षा देने पहुंचे। एसपीयू मंडी मंडव कॉम्पलैक्स में बनाए गए परीक्षा केंद्र में 172 में से 166, वल्लभ डिग्री काॅलेज मंडी में 1000 में से 944, राजकीय विजय सीनियर सैकेंडरी स्कूल मंडी में 250 में से 227, आईटीआई मंडी में 300 में से 248, एमसीएम डीएवी कांगड़ा में 296 में से 211, राजकीय बहुतकनीकी काॅलेज हमीरपुर में 212 में से 175 और राजकीय महाविद्यालय संजौली शिमला में 158 में से 135 अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी। 

एमबीए के लिए प्रवेश परीक्षा 10 जून को
एसपीयू द्वारा करवाई जा रही एमबीए में प्रवेश लेने के लिए 10 जून को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा परीक्षा केंद्रों पर सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी। इस परीक्षा में 151 परीक्षार्थी भाग लेंगे। 

क्या बोले एसपीयू मंडी के कुलसचिव
एसपीयू मंडी के कुलसचिव ईं. सुनील वर्मा ने बताया कि मंडी द्वारा 4 जिलों में बीएड की प्रवेश परीक्षा रविवार को आयोजित करवाई गई। मंडी शहर में 5, हमीरपुर, कांगड़ा और शिमला में 1-1 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। विश्वविद्यालय ने ये प्रवेश परीक्षा बीएड कोर्स की 1800 सीटों को भरने के लिए आयोजित करवाई। बीएड की प्रवेश परीक्षा में चयनित अभ्यार्थियों को एसपीयू के अधीन 18 बीएड काॅलेजों में सीटें अलॉट की जाएंगी। 
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News