संक्रमण मुक्त रखने गांव की गलियों को यवा कर रहे सैनिटाइज

punjabkesari.in Sunday, Apr 12, 2020 - 11:47 AM (IST)

 

नाहन(सतीश): रेणुका विधानसभा क्षेत्र के दाना घाटों पंचायत में कुछ युवाओं ने खुद ही यहां गांव को सैनिटाइजिंग करने का जिम्मा संभाला है। गांव के युवा हर घर में जाकर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर रहे है। वही गांव की गलियों को भी सैनिटाइज कर रहे है। युवाओं ने बताया कि गांव को सैनिटाइज करने के लिए बकायदा उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से परमिशन ली है।

जिसके बाद इस पंचायत के कई गांव को सैनिटाइज किया जा रहा है। इन युवाओं का कहना है कि ग्रामीण इलाकों में सभी युवाओं को इस समय आगे आना चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि ऐसे समय में पंचायत प्रतिनिधियों को जिम्मेदारी निभाते हुए लोगों को विशेष रूप से जागरूक करना चाहिए तभी इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। कुल मिलाकर दुर्गम क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले युवाओं की यह पहल बेहद सराहनीय है। इसी तरह के प्रयासों से कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News