7 व्यापरियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सांगला बाजार 48 घण्टे के लिए बंद

Friday, Dec 18, 2020 - 11:22 AM (IST)

रिकांगपिओ (रिपन) : जिला किन्नौर के सांगला बाजार से व्यापारी वर्ग के लिए गए कोविड 19 के सैम्पलों में 7 व्यापारियों के रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बाजार के साथ व्यापारियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन द्वारा एहतियात के तौर पर तथा यह संक्रमण और अधिक ना फैले इसके लिए सांगला बाजार को शुक्रवार से अगले 48 घण्टे के लिए  (दवाई की दुकानों और अन्य आवश्यक सप्लाई को छोड़ कर) बंद कर दिया गया है। एसडीएम कल्पा अवनींद्र कुमार ने बताया कि सांगला बाजार को  सैनीटाइज किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि इसके अतिरिक्त इस दौरान बाजार में स्थित बैंक शाखाएं और अन्य सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय भी बंद रहेंगे। उन्होंने व्यापारी वर्ग व स्थानीय लोगों से कोविड 19 के नियमों की पालना करने के साथ साथ प्रशासन के साथ सहयोग की अपील की है ताकि संक्रमण को और अधिक फैलने से रोका जा सके। 
 

prashant sharma