Sirmaur: नाहन में फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने भरे ब्रांडेड खाद्य पदार्थों के सैम्पल, दुकानदारों ने कार्रवाई के डर से दुकानें कर दी बंद

punjabkesari.in Wednesday, Sep 25, 2024 - 06:37 PM (IST)

नाहन (आशु): जिला मुख्यालय नाहन में उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने अचानक स्थानीय बाजार में दबिश दी। इस दौरान विभागीय टीम ने यहां बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। विभाग की एफएसओ प्रियंका कश्यप के नेतृत्व में टीम ने नाहन शहर के बाजारों में अचानक देकर कई खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे। अहम बात यह रही है कि इस बीच विभागीय टीम द्वारा कई नामी कम्पनियों की खाद्य वस्तुओं के सैंपल भी भरे गए। इस दौरान टीम ने कुल 30 सैम्पल भरकर इन्हें जांच के लिए लैब भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। दरअसल जैसे ही फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने बाजार में दबिश दी, तो इसकी भनक लगते ही दुकानदारों में हड़कम्प मच गया। इस दौरान कई दुकानदार अपनी दुकानें तक बंद कर दाएं-बाएं हो लिए। इसमें कुछ रसूखदार दुकानदार भी शामिल रहे। जानकारी ये भी मिली है कि जब तक टीम मौके पर रही, तब तक दुकानों के शटर नीचे गिरे रहे। इसके बावजूद विभागीय टीम कई दुकानों से सैम्पल भरने में कामयाब रही।

इन खाद्य वस्तुओं के भरे सैम्पल
जानकारी के अनुसार इस कार्रवाई के दौरान विभाग ने मसाले, चिल्ली पाउडर, मेक्रोनी, पोहा, बिस्किट, नमकीन, दलिया, सूजी, बेसन, कोको पाउडर, कॉफी, मिल्क मेड, इडली आटा, सौंफ, पापड़, मुरब्बा, टोमेटो सॉस, इलायची पाउडर, चायपत्ती आदि अन्य खाद्य पदार्थों के सैंपल एकत्रित किए। इनमें अधिकतर सैम्पल नामी कंपनियों के हैं।

रिपोर्ट मिलने पर होगी नियमानुसार कार्रवाई : एफएसओ
एफएसओ प्रियंका कश्यप ने बताया कि नाहन बाजार में विभिन्न खाद्य वस्तुओं के कुल 30 सैम्पल भरे गए हैं, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रयोगषाला से सैम्पल रिपोर्ट मिलने के बाद नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ बर्दाष्त नहीं होगा। लिहाजा इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News