Drug Alert : हिमाचल में बनीं हार्ट, शूगर व एलर्जी सहित 27 दवाओं के सैंपल फेल

punjabkesari.in Tuesday, Jan 17, 2023 - 11:24 PM (IST)

सोलन (नरेश पाल): हिमाचल में बनी 27 दवाओं के सैंपल फेल हो गए हैं। केन्द्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने इस माह का ड्रग अलर्ट जारी किया है। देश भर में कुल 70 दवाओं के सैंपल फेल हुए जिसमें हिमाचल में बनीं 27 दवाएं शामिल हैं। बद्दी के एक उद्योग की एक ही दवा के अलग-अलग बैच के 5 सैंपल फेल हुए हैं जबकि एक अन्य उद्योग की 4 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। जिन दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं उनमें हार्ट, शूगर, एलर्जी, कैलशियम, आयरन, किडनी, विटामीन, एंटीबायोटिक व दर्द इत्यादि की दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। सीडीएसओ ने देश भर में कुल 1375 दवाओं के सैंपल लिए थे जिसमें से 1305 ही मानकों पर खरी उतरे हैं।

इन उद्योगों की दवाओं के सैंपल हुए फेल
जानकारी के अनुसार टी एंड जी मेडिकेयर बद्दी की ग्लिमपीराइड का बैच नम्बर टीजीटी 12213097, एथेन लाइफ साइंस कालाअम्ब की कूकल-500 का बैच नम्बर टीजी 21-2346, बैच नम्बर टीजी 21-2565, टीजी 21-2564 व बैच नम्बर टीजी 21-2539, टी एंड जी मेडिकेयर बद्दी की कैलबिसिन डी फोर्ट का बैच नम्बर टीजीटी 12213182, जी लैबोरेट्रीज पांवटा साहिब एटेनोलोल एंड एम्लाडिपाइन का बैच नम्बर जेड 22-013, एलवेस हैल्थ्केयर नंगल उपरला नालागढ़ की आयरन एंड फोलिक ऐसिड सिरप 50 एमएल का बैच नम्बर एएचएल 21034, बैच नम्बर एएचएल 21015 व एएचएल 21012, मैसर्ज लेबोरेट फार्मास्यूटिकल इंडिया राजबन रोड पांवटा साहिब की डीएसपी का बैच नम्बर एलएसएटी-016, वैलक्योर रेमेडीज नाहन रोड मोगींनद की मॉक्सीआन सीवी ड्राई सिरप का बैच नम्बर डब्ल्यूजेडी-092सी, नेक्सकैम बद्दी की रैमीरेव का बैच नम्बर एनकेटी 22116ए,अम्स्टर लैब भटोलीकलां बद्दी की एटोर्वाडोक 29 का बैच नम्बर एमएफटी 720, मैडन फार्मास्यूटिकल मानपुरा बद्दी की सीएसपी का बैच नम्बर एलओसीजी 21-85, एलओसीजी 21-94, एलओसीजी 21-95, एलओसीजी 21-84 व एलओसीजी 21-96 एलवी लाइफ साइंस की ओर्थोरियम-एमएसएम, शिवम एंटरप्राइजिज कालाअम्बी एमफोलिस इंजैक्शन का बैच नम्बर एसआई-515, सिपला मलपुर बद्दी की जूनियर लंजोल 15 एमजी बीए12571, जी लैबाेरेट्रीज पावंटा साहिब की मैटिफेक्स का बैच नम्बर 322-797, डीएम फार्मा प्राइवेट बद्दी की पारा 120 की बैच नम्बर डी10086 व बैच नम्बर डी10085 व बायोलॉजिकल कालाअम्ब की सार्टन-एच का बैच नम्बर 012259 के सैंपल फेल हुए हैं। 

उद्योगों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई : स्वास्थ्य मंत्री
स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि उन उद्योगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिनकी दवाओं के सैंपल बार-बार फेल हो रहे हैं। वहीं राज्य दवा नियंत्रक नवनीत मारवाह ने बताया कि उन सभी दवाओं के स्टॉक बाजार से रिकॉल करने के निर्देश दिए हैं जिनके सैंपल फेल हुए हैं। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News