वाहन टक्कर से सांभर की मौत, वन विभाग ने जलाया शव

Monday, Jan 31, 2022 - 05:05 PM (IST)

मंडी : मंडी में पड़ रही धुंध एक सांभर की मौत का कारण बन गई। बता दें कि मंडी के ऐतिहासिक विक्टोरिया पुल के पास एक वाहन की टक्कर से सांभर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सांभर जंगल से शहर की तरफ आ रहा था कि तेज गति से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने उसको टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस थाना सदर को दी और साथ ही वन विभाग को भी सूचित किया। जब तक वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। डीएफओ वासु डुगर ने बताया कि आरओ मंडी राजेश कुमार को मौके पर भेजा है। सांभर के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बता दें कि मंडी शहर में सुबह 11 बजे तक धुंध पड़ी रहती है और ब्यास के किनारे तो 12 बजे तक धुंध बनी रहती है, जिससे वाहन चालकों के साथ राहगीरों को भी सतर्क होकर चलता पड़ता है। विक्टोरिया पुल के पास ढांगसीधार वन क्षेत्र होने के कारण यहां काफी संख्या में जंगली पशु व पक्षी रहते हैं, जो कभी-कभी सड़क पर आ जाते हैं। आरओ मंडी राजेश कुमार ने बताया कि वाहन की टक्कर से मौत होने पर सांभर को दोपहर बाद वन विभाग के अधिकारियों के सामने जला दिया गया है और यदि मामला टक्कर का न होता तो हम इसका पोस्टमार्टम करवाते।
 

Content Writer

prashant sharma