जम्मू-कश्मीर के चार गौ तस्कर गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Sep 06, 2021 - 04:22 PM (IST)

सलूणी (शक्ति): उपमंडल सलूणी के संघणी में पड़ोसी राज्य जम्मू-कश्मीर के गौ तस्करों को रंगे हाथों पकड़ा गया। प्रदेश की सीमा में घुस पैठ कर तस्कर पशुओं को चुरा कर ले जा रहे थे इस दौरान ग्रामीणों ने पशुओं सहित तस्करों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। रविवार रात पड़ोसी राज्य जम्मू-कश्मीर के मुहम्मद रफीक शेख गांव चांगा डाकघर किलोत्रण तहसील गंदोह जिला डोडा, बशीर मुहम्मद पुत्र नुर मुहम्मद चांगा डाकघर किलोत्रण तहसील गंदोह जिला डोडा, फैज मुहम्मद पुत्र अब्दुल गनी गांव होजाबोला डाकघर मलानू तहसील कहरा जिला डोडा, मुहम्मद रमजान पुत्र बशीर गांव चांगा डाकघर किलोत्रण तहसील गंदोह जिला डोडा ने उपमंडल की चाक चौबंद सीमाओं में घुसपैठ कर पशुपालकों के पशुओं को चुराकर ले जा रहे थे। स्थानीय अविनेश ने उन्हें देखा और इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। सूचना मिलते ही ग्रामीण ने उनका पीछा किया और करवाड़ में ग्रामीणों ने तस्करों को चुराए पशुओं के साथ पकड़ लिया।
इसके बाद पुलिस चौकी संघणी ले आए। चुराए पशुओं में 5 गऊएं और 4 उनके बच्चे शामिल हैं। पुलिस थाना किहार के प्रभारी हरनाम सिंह भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देने उपरांत मामला शांत हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में पिछले 10 सालों से गौ तस्कर लोगों के पशुओं को चुराकर ले जा रहे थे, लेकिन इस बार ग्रामीण उन्हें पकडऩे में कमियाब हुए। उन्होंने प्रशासन ओ पुलिस से तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने गौ तस्करों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया।
एस.पी. चम्बा अरूल कुमार का कहना है कि पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के 4 गौ तस्करों को पशुओं के साथ पकड़ कर उनके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम व आई.पी.सी. की धारा 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर किया है। चारों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा ।