साधुपुल सड़क पर पड़ी दरारें, 45 मकानों-दुकानों पर मंडराया खतरा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 14, 2018 - 01:35 PM (IST)

सोलन (नरेश पाल): साधुपुल सड़क पर दरारें पड़ने से करीब 45 मकानों-दुकानों पर खतरा मंडरा गया है। प्रशासन की टीम ने मौके पर दौरा करने के बाद इन्हें खाली करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश का प्रमुख पर्यटन स्थल चालक फिर देश के अन्य हिस्सों से कट सकता है। इस क्षेत्र के लिए जाने वाले मु य मार्ग पर साधुपुल में बीच सड़क पर करीब 2 फीट की दरारें पड़ गई है।

दरारों के चलते जिला प्रशासन ने इस बाजार को खाली करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इस खतरे को देखते हुए स्थानीय प्रशासन से दुकानों व घरों को खाली करने को लेकर नोटिस चिपका दिए हैं। नोटिस चिपकाने के बाद दुकानदारों ने अपनी दुकानें खाली करना शुरू कर दिया है। एसडीएम कंडाघाट डॉ संजीव धीमान ने भी मौके का जायजा लिया। जायजा के दौरान उन्होंने सभी लोगों को दुकानें व घरों को खाली करने के निर्देश दिए।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News