अपने नहीं अपितु देश के हित के लिए पहले सोचता है आरएसएस

Friday, Oct 15, 2021 - 03:25 PM (IST)

जोगिंदरनगर (लक्की शर्मा) : विजयदशमी के दिन आज पूरे भारतवर्ष में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा अपना 96वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है, लड़भडोल में भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग कार्यवाह कांगड़ा विपिन ने की। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन व शस्त्र पूजन के साथ की गई, वहीं इसके उपरांत ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर विभाग कार्यवाह कांगड़ा विपिन ने कहा कि भारतवर्ष को एकजुट करने के लिए आरएसएस की स्थापना 27 सितंबर 1925 को नागपुर के मोहितेवाडा नामक स्थान पर डॉ केशव बलिराम हेडगेवार ने की थी। उन्होंने कहा कि डॉ केशव बलिराम हेडगेवार ने संघ के लिए अपना पूरा जीवन न्योछावर कर दिया और उनके बलिदानों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इस अवसर पर 40 के लगभग स्वयं सेवकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
 

Content Writer

prashant sharma