सरकार ने स्कूल भवनों के निर्माण व मुरम्मत कार्यों के लिए जारी किए 10 करोड़

Friday, Jan 26, 2024 - 12:13 AM (IST)

शिमला (प्रीति): सरकार ने बीती बरसात से शिक्षा विभाग को हुए नुक्सान की भरपाई के लिए 10 करोड़ रुपए जारी किए हैं। इस दौरान 5 करोड़ रुपए प्रारंभिक शिक्षा विभाग व 5 करोड़ रुपए उच्च शिक्षा विभाग को जारी किए गए हैं। इसी कड़ी में शिक्षा विभाग ने बीते जुलाई व अगस्त में भारी बारिश के कारण स्कूलों को हुए नुक्सान पर एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही स्कूलों को भवनों के नवनिर्माण के लिए संबंधित भूमि के भी दस्तावेज भेजने को कहा है। विभाग ने स्कूलों को जल्द यह प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं, ताकि अगले सैशन के शुरू होने से पहले ही स्कूलों में व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा सके। इस दौरान स्कूलों को छात्रों की संख्या व स्कूलों के पास उपलब्ध कक्षा कक्षों को ध्यान में रखते हुए एस्टीमेेट तैयार करवाने को कहा है। स्कूलों को नवीनतम जमाबंदी, ततीमा के साथ छात्रों की कक्षावार संख्या भी भेजनी होगी। इसके अलावा कार्यकारी एजैंसी के बारे में भी विभाग को अवगत करवाना होगा।

राज्य में 160 से अधिक स्कूलों को हुआ था नुक्सान
विभाग की मानें तो बीती बरसात से राज्य के 160 से अधिक सरकारी स्कूलों की संपत्ति को नुक्सान हुआ था। इस दौरान शिमला, कुल्लू, मंडी और सोलन जिला के स्कूलों को अधिक नुक्सान हुआ था। कुल्लू जिला का एक स्कूल तो बाढ़ में बह गया था। ऐसे में शिक्षा विभाग को बीती बरसात से 200 करोड़ रुपए से अधिक का नुक्सान हुआ था। कई स्कूलों को तो इस दौरान साथ लगते पंचायत घरों या निजी मकानों में छात्रों के लिए बैठने की व्यवस्था करनी पड़ी। ऐसे में अब विभाग इन स्कूल भवनों की मुरम्मत कार्य करवा रहा है और जहां भवनों का निर्माण होना है, वहां नए भवन बनाए जा रहे हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay