हिमाचल में शुरू हुआ नामांकनों का दौर, BSC पार्टी के शिवलाल ठाकुर ने भरा नामांकन (Video)

Monday, Apr 22, 2019 - 12:55 PM (IST)

मंडी (नीरज): हिमाचल प्रदेश में होने वाले लोकसभा चुनावों में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रत्याशी शिवलाल ठाकुर ने मंडी संसदीय सीट से सोमवार को नामांकन भरा। जिला कुल्लू के निरमंड के रहने वाले भारतीय चेतना पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवलाल ठाकुर ने मंडी में एक सभा को संबोधित किया और एक रैली के बाद मंडी संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पेश किया। इससे पहले मीडिया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष व मंडी संसदीय सीट से प्रत्याशी शिवलाल ठाकुर ने कहा कि देश व प्रदेश में भारतीय चेतना पार्टी एक तीसरे विकल्प के रूप में काम करने की कोशिश करेगी। प्रत्याशी शिवलाल ठाकुर ने कहा कि देश व प्रदेश तभी आगे बढ़ सकता है जब जन कल्याण हो।

उन्होंने कहा कि पार्टी का मुख्य मुद्दा जन कल्याण है और इसी के दम पर वे लोगों से वोट की अपील भी करेंगे। इसके साथ ही उन्होने कहा कि देश का विकास तभी संभव हो सकता है जब राजनीतिक दल एक दूसरे पर छींटाकशी बंद करेंगे। उन्होने आए दिन बड़े दलों के नेताओं को एक दूसरे पर कटाक्ष करने के बजाए देश के विकास के लिए कार्य करना चाहिए। शिवलाल ने कहा कि देश तभी सुधर सकता है जब देश के नेता अपना व्यवहार सुधारेंगे। उन्होने कहा कि इस प्रकार की राजनीति से देश का सिर शर्म से झुक जाता है। उन्होंने कहा कि लोगों का समर्थन उन्हे मिल रहा है और वे लोगों को लगातार बड़े दलों की कार्यप्रणाली के बारे में जागरूक करने का प्रयास करेंगे। उन्होने कहा कि उनके दल का मुख्य उद्देश्य जन जागरण करना है व लोग अगर उनसे सहमत होंगे तो उन्हे जरूर जीत हासिल होगी।

Ekta