रोहतांग घूमने जा रहे पर्यटकों के साथ भयानक हादसा, गहरी खाई में गिरी कार

punjabkesari.in Tuesday, Jun 20, 2017 - 11:01 AM (IST)

मनाली: रोहतांग दर्रे में बर्फ का दीदार करने आ रहे पर्यटकों के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। जहां राहनीनाला के पास पर्यटक वाहन अनियंत्रित होकर 200 फुट गहरी खाई में गिर गया। वाहन के लुढ़कने से चालक सहित मुंबई के 3 पर्यटक घायल हो गए। वाहन लुढ़कता देख पीछे से आ रहे वाहन चालकों ने अपने वाहन सड़क किनारे खड़े कर घटनास्थल का रुख किया और घायल पर्यटकों को सुरक्षित सड़क तक पहुंचाया। घायल पर्यटकों की पहचान राकेश बौदगे (38) पुत्र प्रकाश बौदगे, प्रजागता बौदगे (34) पत्नि राकेश बौदगे, अधरवा बौदगे (3) पुत्र राकेश बौदगे निवासी आर.ओ. कुंज शिवानी नगर डेंपर पहाड़ रोड मंदव वेस्ट 78 मुंबई के रूप में हुई है जबकि वाहन चालक सिमसा निवासी सुरेंद्र कुमार पुत्र केशव राम भी घायल हो गए हैं। 
PunjabKesari

बर्फ की सफेद परत से बची पर्यटकों की जान
बताया जाता है कि जहां से वाहन लुढ़का है वहां पर सड़क धंसने से रोड तंग है। पर्यटक वाहन बर्फ के ऊपर से फिसलता हुआ नीचे की ओर जा लुढ़का। बर्फ की सफेद परत ही पर्यटकों को बचाने में सफल रही। हालांकि खाई गहरी थी लेकिन खाई में बर्फ के ढेर लगे होने से पर्यटक बच गए। मौके पर पहुंचे मनाली के डी.एस.पी. पुनीत रघु ने बताया कि घायलों को रैस्क्यू कर मनाली के मिशन अस्पताल लाया गया है जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मनाली प्रशासन ने घायल परिवार को 5 हजार रुपए फौरी राहत के रूप में प्रदान कर दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News