बर्फ में फंसे युवक को किया रैस्क्यू

Monday, Mar 04, 2024 - 06:21 PM (IST)

रोहड़ू (बशनाट): भारी बर्फबारी के बीच फंसे हरियाणा के एक युवक को सकुशल रैस्क्यू करने में कोटखाई पुलिस कामयाब रही है। पुलिस चौकी बाघी में प्राथमिक उपचार के बाद उसे वापस हरियाणा रवाना कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार आज सुबह पुलिस चौकी बाघी में सूचना मिली कि क्षेत्र के ऊंचाई वाले क्षेत्र गणासीधार के साथ युवक बर्फ में फंसा हुआ है। ए.एस.आई. मनसा राम, हैड कांस्टेबल सोहन लाल, राजेश कुमार बाघी के ही रघुवीर की जिप्सी नं. एच.पी.63 ए 8030 में सवार होकर मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद उक्त युवक को रैस्क्यू कर पुलिस चौकी पहुंचाया गया। डी.एस.पी. ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने कहा अजय पुत्र सुभाष चंद्र वी.पी.ओ. मजोट, तहसील हांसी, जिला हिसार, हरियाणा बारिश और बर्फबारी से पूरी तरह भीग चुका था, जिसे चौकी में प्राथमिक उपचार दिया गया है।

Content Writer

Kuldeep