रोहित सावल ने संभाला CM मीडिया सलाहकार का कार्यभार

punjabkesari.in Monday, Mar 19, 2018 - 05:14 PM (IST)

शिमला( राजीव):सीएम जयराम ठाकुर के मीडिया सलाहकार रोहित सावल ने सोमवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया। राज्य सचिवालय में उन्होंने पदभार ग्रहण किया। सरकार ने पिछले सप्ताह ही उनकी इस पद पर तैनाती की थी। मंडी जिले से ताल्लुक रखने वाले रोहित मीडिया क्षेत्र में पिछले लंबे समय से जुड़े थे। पदभार ग्रहण करने से पहले रोहित ने सीएम से भेंट की। सीएम से मुलाकात के दौरान हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के मीडिया सलाहकार अमित आर्य, ओएसडी (सीएम) महेंद्र धर्माणी, सीएम के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, एसीएस (आईपीआर) और सीएम की प्रधान सचिव मनीषा नंदा, सूचना व जनसंपर्क विभाग के निदेशक अनुपम कश्यप समेत कई बीजेपी कार्यकर्ता, विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News