किन्नौर के भावानगर में दरकी पहाड़ी, चट्टानें गिरने से NH-5 अवरुद्ध (Video)

Friday, May 17, 2019 - 11:44 AM (IST)

रामपुर बुशहर (विशेषर नेगी): किन्नौर जिला के भावानगर उपमंडल मुख्यालय के समीप लुतुक्सा नामक स्थान में एन.एच.-5 चट्टानें गिरने से अवरुद्ध हो गया है। इस कारण चुुनाव ड्यूटी पर जा रहे कर्मचारियों के साथ अन्य लोगो को भारी परेशानियां हो रही है। वीरवार को अचानक पहाड़ी से चट्टानें गिरी और मुख्य मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। बता दें कि इन दिनों एन.एच. को चौड़ा करने का कार्य चल रहा है। बताया रहा है कि सड़क को चौड़ा करने के लिए चट्टानों में भारी मात्रा में विस्फोट किए जा रहे हैं, जिसके चलते चट्टानें दरक रही हैं, ऐसे में बार-बार चट्टानें गिरने से मार्ग अवरूद्ध हो रहा है।

वीरवार को भी पहाड़ी से चट्टानें खिसकने के कारण उक्त मार्ग बन्द हो गया, जिसके कारण दूरदराज से भावानगर स्कूल में आने वाले बच्चों सहित यात्री व चुनावी ड्यूटी में जिला मुख्यालय रिकांगपिओ आ रहे कर्मचारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। एनएच-05 के कनिष्ठ अभियंता मोहन मेहता ने बताया कि अवारुद्ध मार्ग को खोलने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं व देर रात तक मार्ग यातायात के लिए बहाल कर दिया जाएगा।

Vijay