NH-5 पर पहाड़ी से लगातार गिर रहीं चट्टानें, खतरे के बीच मार्ग बहाली में जुटा BRO

Saturday, Jan 18, 2020 - 04:23 PM (IST)

किन्नौर (विशेषर नेगी): जनजातीय जिला किन्नौर के पुरबनी झूला के समीप शनिवार सुबह पहाड़ी से चट्टानें टूटकर एनएच-5 पर आ गिरीं, जिससे पीओ पूह मुख्य मार्ग अवरुद्ध हो गया है। वहीं काजा की ओर जाने वाले यात्री इस अवरुद्ध मार्ग में फंस चुके हैं। सड़क बहाली के लिए बीआरओ के मजदूरों समेत मशीनें पहुंच गई हैं लेकिन पहाड़ों से लगातार गिर रही चट्टानों के बीच काम करना मुश्किल हो रहा है। उधर, जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों को जोडऩे वाले 6 दर्जन से अधिक मार्ग बर्फ के कारण बन्द हैं, जिन्हें खोलने के लिए युद्धस्तर पर काम जारी है।

उल्लेखनीय है कि पुरबनी झूला नामक स्थान इस महीने अब तक 3 बार अवरुद्ध हुआ है, जिसमें एक बार ग्लेशियर व 2 बार चट्टानों के गिरने से मार्ग पूरी तरह बन्द रहा। वहीं इस बारे में बीआरओ ओसी 68 डीके राघव ने बताया कि पुरबनी झूले के साथ पहाड़ों से चट्टानें गिर रही हैं और ऐसे में सड़क पर काम करना मुश्किल है लेकिन मार्ग बहाल करने का प्रयास जारी है।

Vijay