शिमला के भट्टाकुफर वार्ड में सड़क धंसी, मलबे से मकान काे पहुंचा नुक्सान

Wednesday, Mar 20, 2024 - 07:11 PM (IST)

शिमला (वंदना): शिमला जिला में बरसात में हुए नुक्सान के बाद अब बुधवार को भट्टाकुफर वार्ड में लोक निर्माण विभाग की कार्यशाला से गाहन को जोड़ने वाली सड़क अचानक दोपहर बाद धंस गई। सड़क धंसने से साथ लगते एक मकान को काफी नुक्सान पहुंचा है। मलबे से मकान की दीवार टूट गई है, जिससे बहुमंजिला भवन को भी खतरा पैदा हो गया है। सड़क धंसने से अगले कुछ दिनों के लिए यातायात के लिए मार्ग बंद रहेगा। बुधवार को दोपहर बाद अचानक से भट्टाकुफर से जयमोती लाल भवन के साथ लगती सड़क धंस गई। इससे आसपास के लोगों के बीच हड़कंप मच गया। वे मकान के भीतर से जैसे ही बाहर निकले तो देखा कि सड़क धंसने से मलबा मकान की दीवार पर जा गिरा है। इससे दीवार को काफी नुक्सान पहुंचा है। ऐसे में घटना की सूचना नगर निगम प्रशासन व स्थानीय पार्षद को दी गई।

बताया जा रहा है कि इस सड़क पर बरसात के दौरान दरारें आ गईं थीं। इससे यहां पर सड़क धंसने का खतरा पहले से ही बना हुआ था। स्थानीय लोग नगर निगम से यहां पर डंगा लगाने की मांग कर रहे थे लेकिन वक्त रहते डंगा नहीं लगाया गया, जिसके चलते बुधवार को सड़क धंस गई और मकान को नुक्सान हो गया। वार्ड पार्षद नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि बरसात के दौरान सड़क पर दरारें आ गईं थीं, इसके बाद बुधवार को सड़क धंस गई। इससे मकान को काफी नुक्सान भी पहुंचा है। वहीं नगर निगम प्रशासन की ओर से कनिष्ठ अभियंता मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने डंगा लगाकर सड़क को बहाल करने की मांग की है। वहीं प्रशासन की ओर से वीरवार से ही डंगा लगाने का काम शुरू करने का आश्वासन दिया गया है। सड़क धंसने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि भट्टाकुफर से जयमोती भवन तक सड़क अगले कुछ दिन बंद रहेगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay