Dumping से बंद हुआ गांव का रास्ता, ग्रामीणों ने DC को ज्ञापन सौंप दी ये चेतावनी (Video)

Friday, Mar 01, 2019 - 04:44 PM (IST)

मंडी (नीरज): डंपिंग के कारण स्प्रेई गांव के ग्रामीणों का रास्ता बंद हो गया है और उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण अपनी इसी समस्या को लेकर शुक्रवार को डी.सी. मंडी ऋग्वेद ठाकुर से मिले और उन्हें अपना ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि एक स्थानीय ठेकेदार फोरलेन का कार्य कर रहा है और वहां से निकलने वाले मलबे को आर्मी ट्रांजिट कैंप पंडोह में डंप कर रहा है। इस डंपिंग को सही ढंग से न करते हुए मलबा हर कहीं फैंका जा रहा है, जिस कारण नैशनल हाईवे से स्प्रेई गांव के लिए जाने वाला रास्ता बंद हो गया है।

पैदल चलने के लिए भी नहीं बचा रास्ता

ग्रामीणों टेक चंद और अंकेश ने बताया कि गाडिय़ां तो ले जाना दूर की बात ग्रामीणों को पैदल चलने के लिए भी रास्ता नहीं बचा हुआ है। जब बारिश होती है तो मलबे के कारण रास्ता कीचड़ के ढेर में तबदील हो जाता है और जब मौसम साफ होता है तो फिर धूल मिट्टी के कारण परेशानी झेलनी पड़ती है। उन्होंने बताया कि डी.सी. मंडी ने 2 दिनों के भीतर मौके पर अधिकारियों को भेजकर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। ग्रामीणों ने स्पष्ट किया है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे हड़ताल पर बैठकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर देंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

Vijay