रोहड़ू और डोडरा-क्वार में 2 सड़क हादसे, 3 लोगों की मौत

Wednesday, Mar 24, 2021 - 09:56 PM (IST)

रोहड़ू (बशनाट): रोहड़ू और डोडरा-क्वार में हुए 2 सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस ने हादसों के संदर्भ में मामले दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पहला मामला बीती रात रोहड़ू से सुंगरी सड़क मार्ग पर घटित हुआ है। एक गाड़ी (एचपी 10बी-7034) में सवार 3 व्यक्ति अपने घर जा रहे थे कि एकाएक शलावट कैंची के पास चालक द्वारा गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया, जिससे गाड़ी सड़क से नीचे लुढ़क गई।

हादसे की भनक लगते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल तीनों लोगों को सिविल अस्पताल रोहड़ू पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने अमन चौहान (30) पुत्र नरेंद्र सिंह और जसवेंद्र पुत्र (32) स्व. फुला सिंह गांव पुजारली डाकघर समरकोट को मृत घोषित कर दिया जबकि 25 वर्षीय प्रिंस पुत्र प्रेम चौहान गांव पुजारली समर कोट को प्राथमिक उपचार के उपरांत आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया है। डीएसपी रोहड़ू सुनील नेगी ने कहा कि पुलिस थाना रोहड़ू में 179, 337, 304ए के तहत मामला पंजीकृत किया है।

उधर, बीती रात ही पुलिस चौकी डोडरा-क्वार में गोसांगो पुल के पास एक गाड़ी (एचपी 35-6455) दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें रितेश (23) पुत्र ज्ञान चंद गांव पुजारली डाकघर व तहसील डोडरा-क्वार की मौके पर ही मृत्यु हो गई। गाड़ी में सवार अन्य 3 व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हुए हैं। डीएसपी रोहड़ू सुनील नेगी ने कहा कि डोडरा-क्वार पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Content Writer

Vijay