NH-21 पर आवारा पशुओं को बचाने के चक्कर में सड़क पर पलटा सेब से लदा ट्रक

Friday, Aug 23, 2019 - 03:21 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): हिमाचल प्रदेश में सड़को पर आवारा पशुओं की संख्या इस कदर बढ़ चुकी है की वाहन चालकों के लिए वाहन चलाना किसी भी खतरे से कम नहीं है। क्योंकि आवारा पशुओं की वजह से सड़क हादसों में इजाफा हुआ है। जिसमें कई लोगों ने अपनी जान गवाई तो कई घायल हुए। ताजा घटनाक्रम में नेशनल हाईवे 21 पर सुंदरनगर में एक आवारा गाय को बचाने के चक्कर में एक ट्रक हाईवे पर पलट गया। जिस कारण हादसे में 2 लोग घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार यूपी नंबर का सेब से भरा ट्रक कुल्लू से चंडीगढ़ जा रहा था कि सुंदरनगर के हराबाग में सड़क पर खड़ी गाय को बचाने के चक्कर में चालक ने ब्रेक लगाई। इस दौरान वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया और साथ खड़े एक अन्य ट्रक चपेट में ले लिया। बता दें कि हादसे में यूपी ट्रक सवार चालक व परिचालक को मामूली चोटें आई। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं पर सड़क किनारे खड़े दूसरे ट्रक के अंदर सोया चालक बाल-बाल बच गया है। बताया जा रहा है कि ट्रक को टक्कर से मामूली क्षति पहुंची है। सड़क में सेब से भरा ट्रक पलटने से पूरी सड़क पर सेब की पेटियां व कई पेटिया खुल गई व सेब सड़क पर बिखर गए। जिससे ट्रक में लदे माल को काफी नुकसान हुआ है। वही पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू की।

kirti