जब सवारियों से भरी चलती बस का खुला टायर, जानिए फिर क्या हुआ

Sunday, Aug 18, 2019 - 03:27 PM (IST)

शिमला : (सुरेश) हिमाचल प्रदेश में शनिवार देर शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जहां एक निजी बस (एचपी-63 बी-1650 ) शिमला से खटनोल जा रही थी। इस दौरान कनहोला के पास बस के अगले हिस्से के टायर के चक्के खुल गए। जिस कारण बस में सवार सभी यात्री जोर-जोर से चिल्लाने लगे। गनीमत ये रही कि इस बस के टायर खुलते ही बस का अगला हिस्सा सड़क पर ही जम गया जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। जिससे बस में बैठे यात्रियों ने राहत की सांस ली। सड़क की दयनीय हालत और तंग सड़क होने से लोगों को हरदम इस मार्ग पर दुर्घटना का खतरा बना रहता है। लेकिन इस बस में टायर के चक्के एकाएक कैसे खुल गए इस पर भी लोगों ने बस चालक और परिचालक को बस की सही देखरेख करने की नसीहत दी है। जिससे ऐसा हादसा फिर न हो और किसी की जान न जाए। साथ ही लोगो ने प्रदेश सरकार से भी मांग की है कि सरकारी बसो की देखरेख के लिए भी आने कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश दे।

 

kirti