दर्दनाक सड़क हादसा : कबड्डी स्टार अजय ठाकुर के चचेरे भाई सहित 2 की मौत

punjabkesari.in Friday, Aug 16, 2019 - 08:27 PM (IST)

बी.बी.एन.: सोलन जिला में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में कबड्डी के नैशनल खिलाड़ी सहित 2 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नालागढ़ के तहत दभोटा में अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में कबड्डी के नैशनल खिलाड़ी सुखविन्दर सिंह सुखी (22) पुत्र उजागर सिंह निवासी दभोटा, तहसील नालागढ़ की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा युवक बीर सिंह बीनू (19) पुत्र दसौन्धी राम निवासी दभोटा, तहसील नालागढ़ घायल हो गया, जिसकी बाद में पीजीआई में मौत हो गई। मृतक सुखविंदर सिंह सुखी कबड्डी स्टार अजय ठाकुर का चचेराभाई था।

सड़क पर घायल अवस्था में पड़े थे युवक

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संदीप सिंह ने मामला दर्ज करवाया है कि जब वह नसराली पुल के पास पहुंचा तो उसने देखा कि सड़क पर 2 व्यक्ति घायल अवस्था में पड़े थे व बाइक सड़क के बीच में गिरी पड़ी थी। जब उसने मौके पर पहुंचकर देखा तो एक युवक की मौत हो चुकी थी जबकि दूसरा घायल था। घायल युवक को पहले नालागढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया लेकिन वहां उसकी भी मौत हो गई। वहीं एएसपी बद्दी एनके शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News