मनाली-चंडीगढ़ NH पर हादसा : पुल की रेलिंग तोड़ नाले में गिरा मिलर, चालक की हालत गंभीर

Wednesday, Jul 17, 2019 - 03:50 PM (IST)

मंडी (नीरज): मनाली-चंडीगढ़ नैशनल हाईवे पर हणोगी के समीप मंगलवार रात्रि को एक मिलर अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नाले में लुढ़क गया। हादसे में मिलर चालक घायल हो गया, जिसे जोनल अस्पताल मंडी में प्राथमिक उपचार के बाद पी.जी.आई. चंडीगढ़ रैफर किया गया है। वहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि चालक कोमा में है। घायल चालक की पहचान दिनानाथ (36) पुत्र शोभा राम निवासी गांव बड़ाबुनड़ डाकघर कलणीधार तहसील बालीचौकी जिला मंडी के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

डयोड से औट की तरफ जा रहा था मिलर

बताया जा रहा है कि उक्त  मिलर डयोड से औट की तरफ जा रहा था। इस बीच हणोगी के समीप एक पुल पर अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरा। एस.एच.ओ. औट ललित महंत ने बताया कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच पड़ताल कर रही है तथा मामला दर्ज कर लिया गया है।

Vijay