मनाली-चंडीगढ़ NH पर हादसा : पुल की रेलिंग तोड़ नाले में गिरा मिलर, चालक की हालत गंभीर

punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2019 - 03:50 PM (IST)

मंडी (नीरज): मनाली-चंडीगढ़ नैशनल हाईवे पर हणोगी के समीप मंगलवार रात्रि को एक मिलर अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नाले में लुढ़क गया। हादसे में मिलर चालक घायल हो गया, जिसे जोनल अस्पताल मंडी में प्राथमिक उपचार के बाद पी.जी.आई. चंडीगढ़ रैफर किया गया है। वहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि चालक कोमा में है। घायल चालक की पहचान दिनानाथ (36) पुत्र शोभा राम निवासी गांव बड़ाबुनड़ डाकघर कलणीधार तहसील बालीचौकी जिला मंडी के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
PunjabKesari, Accident Image

डयोड से औट की तरफ जा रहा था मिलर

बताया जा रहा है कि उक्त  मिलर डयोड से औट की तरफ जा रहा था। इस बीच हणोगी के समीप एक पुल पर अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरा। एस.एच.ओ. औट ललित महंत ने बताया कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच पड़ताल कर रही है तथा मामला दर्ज कर लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News