CBI की बड़ी कार्रवाई, 5 लाख की रिश्वत लेते कंपनी के आरएम व सर्वेयर रंगे हाथों गिरफ्तार

Wednesday, Jan 04, 2023 - 11:25 PM (IST)

शिमला (रमेश सिंगटा):  देश की सर्वोच्च एवं नामी जांच एजैंसी सीबीआई ने भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायत पर बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई की शिमला यूनिट ने एक करोड़ के क्लेम को सैटल करने की एवज में 12 फीसदी कमीशन मांगने वाले न्यू इंडिया इश्योरैंस कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक जेके मित्तल, सर्वेयर एनएस संधु को 5 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी चंडीगढ़ में हुई है। दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई एसपी राजेश चहल की निगरानी में तेजतर्रार डीएसपी बलवीर शर्मा की अगुवाई में टीम ने की है। दोनों आरोपियों को वीरवार को शिमला में कोर्ट में पेश किया जाएगा।

परवाणु की एक कंपनी ने दर्ज करवाई थी शिकायत
परवाणु की एक कंपनी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि न्यू इंडिया इंश्योरैंस कंपनी के कर्ताधर्ता एक करोड़ के क्लेम को सैटल करने के लिए 12 फीसदी कमीशन मांग रहे हैं। शिकायतकर्ता की फैक्टरी में वर्ष 2010 में आग लग गई थी। इसके क्लेम को सैटल करवाने के बदले क्षेत्रीय प्रबंधक और सर्वेक्षक द्वारा 12 लाख रुपए मांगे जा रहे थे। एक दिन पहले ही मंगलवार को यह शिकायत की गई। इसके आधार पर सीबीआई ने डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित की। रिश्वत देने के लिए शिकायतकर्ता को चंडीगढ़ बुलाया गया लेकिन वहां पहले ही जांच एजैंसी ने जाल बिछाया था। जैसे ही आरोपियों ने रिश्वत का पैसा लिया, वैसे ही रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिए गए। 

आरोपियों के ठिकानों पर दी दबिश
दोनों आरोपियों के चंडीगढ़ एवं पंचकूला स्थित परिसरों में तलाशी ली गई है, जिसमें निवेश से संबंधित दस्तावेज एवं लॉकर की चाबियां आदि बरामद की गई हैं।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay