इस खूबसूरत झील की सुंदरता को लगा ग्रहण

Saturday, Jun 01, 2019 - 01:31 PM (IST)

रिवालसर : धार्मिक नगरी रिवालसर स्थित रिवालसर झील, जिसकी खूबसूरती निहारने देश-विदेश से हजारों पर्यटक यहां पहुंचते हैं, लेकिन झील के किनारे पहुंचकर जब पर्यटक इसके किनारे पर बनी पौडिय़ों पर लगी टूटी टाइल्स देखते हैं तो पर्यटकों को लगता है कि इस खूबसूरत झील की सुंदरता पर ग्रहण लग गया है। पंजाब से रिवालसर घूमने आए पर्यटक दलजीत सिंह, हरदयाल व मोनिका सहित कई लोगों ने बताया कि उन्हें रिवालसर घूमकर बहुत मजा आया, परंतु रिवालसर झील के किनारे पर बनी पौडिय़ों पर टूटी टाइल्स देखकर बहुत दुख हुआ।

रिवालसर के स्थानीय लोगों नवीन कुमार, विनोद कुमार, अमित व राजेश सहित कई लोगों ने कहा कि रिवालसर झील के सौंदर्यीकरण के लिए सरकार द्वारा लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं, परंतु रिवालसर झील की हालत में कोई सुधार नहीं आया है। उपरोक्त लोगों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि रिवालसर झील की पौडिय़ों की इन टूटी टाइल्स को ठीक करवाया जाए, जिससे रिवालसर झील की खूबसूरती बेहतर हो सके।
 

kirti