सुंदरनगर की रीतू ने पास की न्यायिक सेवा परीक्षा, बतौर जज हुई नियुक्त

Monday, Dec 09, 2019 - 11:55 AM (IST)

सुंदरनगर (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की घोषित हिमाचल न्यायिक सेवा परीक्षा के परिणाम में सुंदरनगर की बेटी कुमारी रीतू परीक्षा पास कर सिविल जज के रूप में नियुक्त हुई हैं। रीतू की इस सफलता पर उनके घर और सुंदरनगर में खुशी की लहर है। सुंदरनगर के घाडा-चतरोखड़ी से ताल्लुक रखने वाली कुमारी रीतू ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और परिजनों के साथ-साथ शिक्षकों को दिया है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य तय हो तो निरंतर मेहनत से सफलता अवश्य मिलती है।

वर्तमान में रीतू दिल्ली में इंस्टीच्यूट ऑफ एडमिनिस्ट्रेटिव सॢवस में लॉ सब्जैक्ट की शिक्षिका का कार्य कर रही है। रीतू ने दिल्ली में नैशनल लॉ यूनिवॢसटी से बी.ए. एलएल.बी. की शिक्षा हासिल की है। इसके उपरांत रीतू ने मुड़ कर नहीं देखा और एलएल.एम. की डिग्री एमिटी यूनिवॢसटी नोएडा से प्राप्त की, जहां उन्हें गोल्ड मैडल से सम्मानित किया जा चुका है। रीतू के पिता प्रेम चंद प्रेमी पंजाब नैशनल बैंक में उच्चाधिकारी थे और माता रोशनी देवी गृहिणी हंै। इनके मामा तारा चंद ने कहा कि सुंदरनगर से बेटी रीतू पहली लड़की है जो बतौर महिला जज सेवाएं देगी। 

Edited By

Simpy Khanna