किन्नौर में बने बाढ़ जैसे हालात, नदियां-नाले उफान पर

Monday, Aug 19, 2019 - 02:09 PM (IST)

किन्नौर(विशेषर नेगी): हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद जनजीवन अभी भी पटरी पर नहीं लौटा है। बता दें कि जनजातीय जिला किन्नौर के ऊपरी हिस्सों में नेशनल हाईवे में वाहनों का गुजरना जोखिमपूर्ण बना है। पहाड़ो से बहने वाली खड्डों का जलस्तर बढ़ने से पानी कई स्थानों पर सड़क पर बह रहा है। इससे गाड़ियों को गुजरना जोखिम से भरा है।

किन्नौर के रिब्बा नाले में बाढ़ की स्थिति बनी है। ऐसे में मटर की तैयार फसल को मंडी पहुंचाने के लिए लोगों को जोखिम उठाकर वाहन गुजारने पड़ रहे है। सड़क पर पत्थरों के साथ मटमैला पानी गिर रहा है। ट्रक व बस को जेसीबी मशीन से धक्का मार कर सड़क पार कराया जा रहा है।

kirti