8वीं, 10वीं और 12वीं की अनुपूरक परीक्षाओं का संशोधित शेड्यूल जारी

punjabkesari.in Monday, Aug 16, 2021 - 01:05 PM (IST)

कांगड़ा : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आठवीं, 10वीं और 12वीं कक्षा के नियमित परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट, श्रेणी सुधार और अतिरिक्त विषयों और एसओएस की परीक्षाएं 17 अगसत से प्रारंभ होने वाली थी। हालांकि अब बोर्ड ने इन परीक्षाओं की तिथियों में कुछ संशोधन किया है। बोर्ड की ओर से जारी किए गए संशोधित शेड्यूल के अनुसार आठवीं की परीक्षाएं 20 से 27 अगस्त, 10वीं की 20 अगस्त से एक सितंबर और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 20 अगस्त से 13 सितंबर तक होगी। परीक्षाओं के संचालन में नियुक्त समस्त स्टाफ के साथ परीक्षार्थियों को भी फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा। हाथों को सैनिटाइज करने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। 

राज्य मुक्त विद्यालय के आठवीं श्रेणी के परीक्षार्थियों की परीक्षाएं 20 अगस्त से शुरू होंगी। इन परीक्षाओं का समय सुबह 8.45 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा। इस दौरान 20 अगस्त को गणित, 21 को विज्ञान, 23 को कला और गृह विज्ञान, 24 को संस्कृत और 25 अगस्त को सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। इसके अलावा 26 को हिंदी और 27 अगस्त को अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी। 

10वीं कक्षा की नियमित और एसओएस की परीक्षाएं सुबह के सत्र में 20 अगस्त से एक सितंबर तक होंगी। इस दौरान 20 को गणित, 21 को फाइनेंशियल लिटरेसी, 23 को विज्ञान और प्रौद्योगिकी और 24 अगस्त को कला-ए, स्वर संगीत, वाद्य संगीत, कंप्यूटर साइंस, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, हेल्थ केयर, ऑटोमोबाइल, सिक्योरिटी, रिटेल, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, एग्रीकल्चर, ट्रेवल एंड टूरिज्म, टेलीकॉम, फिजिकल एजुकेशन, बीएफएसआई, प्लंबर, ब्यूटी एंड वेलनेस, इलेक्ट्रॉनिक्स, अपीरल्स, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट विषय की परीक्षा होगा। 25 को हिंदी, 26 को संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, तमिल और तेलगू, 28 को सामाजिक विज्ञान, 31 अगस्त को अंग्रेजी और पहली सितंबर को गृह विज्ञान विषय की परीक्षा होगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News