सऊदी अरब में फंसे युवकों में से एक आ रहा वतन वापस (Video)

Tuesday, Dec 04, 2018 - 01:43 PM (IST)

मंडी : हिमाचल प्रदेश के सऊदी अरब में फंसे युवकों में एक वतन वापस आ रहा है, जबकि अन्य की भारतीय दूतावास ने रिपोर्ट तैयार की है। सऊदी अरब में फंसे युवकों ने भारत सरकार से जल्द रिहाई की गुहार लगाते हुए रियाद से वीडियो भेज कर अपना दर्द बयान किया है। एक व्यक्ति की पत्नी सरोज कुमारी ने कहा कि विदेश में फंसे 14 लोगों में से 2 डडोह निवासी अश्वनी और भवाणा निवासी रविकांत की तबीयत खराब हो गई है।

सुषमा स्वराज ने सीएम को लिखा खत 

सरोज कुमारी ने कहा कि एक युवक ओंकार चंद भारत आ रहा है, उसने आने के लिए फ्लाइट ले ली है। बताते चलें कि सुषमा स्वराज से मामले पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से चर्चा हुई थी। सुषमा स्वराज ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक पत्र लिखकर बताया कि सऊदी अरब में फंसे युवकों को लाया जा रहा है। थाना प्रभारी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि पुलिस सऊदी अरब में फंसे युवकों के परिजनों की शिकायत पर प्राथमिकी में जांच कर रही है। 

 

kirti