रिटायर्ड कर्मचारी ने इस वजह से अपने ही विभाग के खिलाफ खोला मोर्चा, अधिकारियों को भेजा नोटिस

Saturday, Aug 24, 2019 - 07:33 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): आईपीएच विभाग मंडल सुंदरनगर से मुख्य प्रारूपकार पद से सेवानिवृत्त हुए 75 प्रतिशत शारीरिक रूप से दिव्यांग कुशल कुमार सकलानी अपने ही विभाग से सुख-सुविधाएं प्राप्त करने में महरूम नजर आए हैं। विभागीय अधिकारियों की लापरवाही का खमियाजा वे सुविधाहीन होकर चुकता कर रहे हैं। इसके विरोध में हाल ही में उन्होंने अधीक्षण अभियंता आईपीएच वृत्त सुंदरनगर और अधिशासी अभियंता मंडल सुंदरनगर और सहायक अभियंता सब डिवीजन कनैड़ को लीगल नोटिस जारी कर दिया है। कुशल कुमार सकलानी ने यह कार्रवाई विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से तंग आकर अमल में लाई है। उनका कहना है कि दिसम्बर, 2018 से पानी के कनैक्शन के लिए बार-बार विभागीय अधिकारियों के आगे-पीछे घूमकर थक चुके हैं लेकिन उनके कानों में आज दिन तक जूं नहीं रेंगी है।

बदले की भावना से किया जा रहा काम

सकलानी का कहना है कि 12 मार्च, 2019 को आईपीएच वृत्त सुंदरनगर के अधीक्षण अभियंता कार्यालय में बैठक के दौरान अधिशासी अभियंता सुंदरनगर अनिल कुमार वर्मा को आदेश दिए गए थे कि तत्काल प्रभाव से दिव्यांग सेवानिवृत्त कर्मचारी के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर अमलीजामा पहनाया जाए लेकिन अगस्त माह बीत जाने के बावजूद भी अभी तक उनको पेयजल का कनैक्शन विभाग नहीं दे पाया है। उन्होंने कहा कि एक महत्वपूर्ण पद से उसी मंडल से सेवानिवृत्त होने के बावजूद उनके साथ विभागीय अधिकारियों द्वारा बदले की भावना से काम किया जा रहा है। उन्होंने अपने हक के लिए कानूनी कार्रवाई करते हुए अपने वकील बीके पाठक के माध्यम से विभागीय अधिकारियों को नोटिस जारी कर दिया है।

Vijay