रिटायर्ड कैप्टन का बेटा बना सेना में लैफ्टिनैंट

Sunday, Jun 13, 2021 - 09:37 PM (IST)

संधोल (ब्यूरो): धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र की घरवासड़ा पंचायत के अमन शर्मा रविवार को आईएमए देहरादून से लैफ्टिनैंट पास आऊट हुए हैं। अमन के पिता खुद सेना से रिटायर्ड कैप्टन हैं और माता लता शर्मा गृहिणी हैं, जबकि बहन भानुप्रिया नर्सिंग ऑफिसर हैं और कोरोना वारियर के रूप में सेवाएं प्रदान कर रही हैं। अमन शर्मा की प्राथमिक पढ़ाई गांव के ही प्राइमरी स्कूल में हुई जबकि छठी से जमा-2 तक की पढ़ाई सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा में हुई और वहीं से उन्होंने एनडीए का एग्जाम देने के लिए कोचिंग लेने के बाद 2016 में एग्जाम पास किया और 3 साल खड़गवासला में ट्रेनिंग पूरी करने के बाद पास आऊट हुए।

इसके बाद वर्ष 2020 में वह इंडियन मिलिटरी एकैडमी (आईएमए) देहरादून में दाखिल हुए और 12 जून, 2021 को बतौर लैफ्टिनैंट पास आऊट हुए। अमन की इस कामयाबी पर बुआ सोमा शर्मा, ताया हंसराज शर्मा, चाचा नेक राम शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, बहन भानुप्रिया, चचेरे भाई डॉ. विकास विनय शर्मा, आशुतोष और अंकू शर्मा ने खुशी जताई है। अमन की इस कामयाबी पर पंचायत प्रधान वीटो देवी व उपप्रधान दान सिंह ठाकुर ने परिवार को बधाई दी है और इसे देश के लिए गर्व की बात बताया है।

Content Writer

Vijay